क्रेडिट कार्ड क्या होता है | WHAT IS A CREDIT CARD
क्रेडिट कार्ड बहुत ही उपयोगी साधन है लेकिन इसका सही इस्तेमाल करना जरुरी है यह जरुरी समय में बहुत काम आता है यह बैंक द्वारा प्राप्त किया जाता है जिसमे पहले से आपके जरुरत के अनुसार लिमिट रहता है |
{आइये जानते है क्रेडिट कार्ड क्या है और कैसे काम करता है }
क्रेडिट कार्ड एटीएम कार्ड की तरह दिखाई देता है और यह किसी भी समय आपके खाते से पैसा बिना काटे किसी भी तरह का भुकतान करता है चाहे वह पेट्रोल भरवाना हो या रॉशन खरीदना हो आप इसे किसी भी तरह से इस्तेमाल कर सकते है चाहे वह ऑनलाइन की बात हो या किसी भी तरह की स्वैप मशीन या UPI के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते है इस कार्ड को अपने UPI से लिंक कर सकते है जितने भी ऑनलाइन पेमेंट APP है उसमे आप लिंक कर QR कोड को स्कैन कर के भी पेमेंट कर सकते है | और क्रेडिट कार्ड से जितना भी आप पेमेंट करते है तो उसका एक निश्चित तारीख को बिलिंग होता है और आपको मैसेज के द्वारा बताया जाता है कब आपके खाते से पैसा निकलकर आपके क्रेडिट कार्ड द्वारा किया गया भुकतान क्रेडिट कार्ड में जायेगा आपको BILL स्टेटमेंट आपके मेल ID में दिया जाता है आप नियत तिथि में पेमेंट करते है तो आपको किसी भी तरह का ब्याज नहीं लगता है और अगर आप खर्च किये हुए राशि की पूरी तरह भुकतान नहीं करते है तो जो राशि बचा रहता है उसमे ब्याज लगता है इसीलिए जितना भी क्रेडिट कार्ड से पैसा खर्च करते उतना का दिए गए नियत तिथि में पेमेंट करना चाहिए और अतिरिक्त ब्याज देने से बचना चाहिए क्रेडिट कार्ड पर जो ब्याज लगता है वह आमतौर पर ज्यादा रहता है
क्रडिट कार्ड विभिन्न प्रकार के होते है जो अलग अलग जरुरत के अनुसार बनाये जाते है |
-
रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड – ये CARD का इस्तेमाल करने पर रिवॉर्ड पाईंट कैशबैक और एयर मील प्रदान करता है जिन्हे बाद भुनाया जा सकता है |
-
यात्रा क्रेडिट कार्ड – यह होटल बुकिंग हवाई यात्रा लाउंज एक्सचेंज यात्रा सबंधित सुविधा प्रदान करता है
-
ईंधन क्रेडिट कार्ड – यह कार्ड पट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने पर कैशबैक या फिर कुछ छूट प्रदान करता है इसको अधिकतर जो ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करता है उनके लिए बढ़िया हो जाता है |
-
शॉपिंग क्रेडिट कार्ड – किसी भी तरह के खरीददारी करने पर रीवार्ड पाइंट कॅश बैक और विशेष छूट प्रदान करता है यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में कार्य करता है |
-
क्रेडिट कार्ड समय आने पर एक मत्त्वपूर्ण कार्य करता है सहायता प्रदान करता है आपके पास पैस न होने की स्थति में काम आता है और इसका पेमेंट करने के लिए आपको समय प्रदान करता इसमें कार्ड के हिसाब से तारीख तय होता वीसा क्रेडिट कार्ड का अलग समय रूपए क्रेडिट कार्ड का अलग समय मिलता है आपको सिर्फ आपने अकाउंट में पैसे रखना है और यह अपनी नियत तारीख में अपना पेमेंट लेलेगा आप समय से पहले भी अपना पेमेंट कर सकते है ऑनलाइन या आपका अकाउंट जिस बैंक में है वहा जाकर भी पेमेंट कर सकते
-