महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ का जिला बिलासपुर में सखी वन स्टाफ महिला सेवा प्रदाताओं की भर्ती में विज्ञापन निकाला गया है जिसकी सखी वन सेंटर बिलासपुर में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है भारत शासन द्वारा महिला बाल विकास विभाग द्वारा दैनिक कार्य के लिए भर्ती निकाला गया है जिसे आप दिए गए तिथि पर शाम 5 बजे तक छुट्टी के दिन को छोड़ कर स्पीड पोस्ट/पजीकृत डाक / या कोरियर द्वारा दिए गए तिथि में आप जमा करवा सकते है
जिसकी तिथि 04/07/2025 से तिथि 18/07/2025 तक है यह आवेदन पत्र 18/07/2025 को संध्या 5 बजे तक लिए जायेंगे इस पद का विवरण इस प्रकार है |
क्रमाँक पद का नाम संख्या मासिक वेतन
- साइको सोसल काउंसलर अनारक्षित 1 25780
- पैरा लीगल कार्मिक अनारक्षित 1 18420
- पैरा मेडिकल कार्मिक अनारक्षित 1 18420
- कार्यालय सहायक अनारक्षित 1 18420
- गार्ड और /नाइट गार्ड अनारक्षित 1 18420
सखी वन स्टाफ सेंटर के सेवा कार्य करने वालो की योग्यता निम्न प्रकार है
मनोसामाजिक परामर्शदाता :- यह सेवा किसी भी महिला आउटसोर्स की जा सकती है और डिप्लोमा की डिग्री हो और काम से काम 3 साल का अनुभव हो
केसवर्कर :- महिला जिसके पास स्नातक डिग्री हो और उसे महिलावो से सबंधित परियोजना कार्य क्रम में 3 साल का अनुभव होना चाहिए
पैरा लीगल परसनल वकील :- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध क़ानूनी सलाहकार की न होने की स्थति में आउटसोर्स किया जा सकता है और जिसके पास कानून का डिग्री हो
चिकित्सा कर्मियों के लिए :- जिसके पास स्वास्थय क्षेत्र में पृस्ठभूमि के साथ पैरा मेडिक्स में व्यसायिक डिग्री डिप्लोमा / तथा 3 वर्षो का अनुभव होना चाहिए
कंप्यूटर ज्ञान के साथ कर्यालय सहायक :- जिनके पास कंप्यूटर आदि में डिप्लोमा होना चाहिए |
गार्ड / नाइट गार्ड :- 8 वि पास और काम से काम 2 वर्षो का अनुभव होना चाहिए
अन्य योग्यताये :- उम्मीदद्वार को 35 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए सारे अंकसूची जिसमे जन्म तिथि ांकित होना चाहिए
नोट:- अधिक जानकरी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर देखे
लिंक यह से प्राप्त कर सकते है bilaspur.gov.in