स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल बालोद (CG) में बंपर वेकैंसी |RECRUITMENT IN SWAMI AATMANAND SCHOOL

 स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल बालोद (CG) में बंपर वेकैंसी RECRUITMENT IN SWAMI AATMANAND SCHOOL
जिला बालोद (CG) शासकीय  स्कूल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम रिक्त पदों पर भरतिया चालू है प्रबंधन समिति जिला बालोद के तहत उत्कृष्ट अंग्रजी माध्यम  विद्यालयों आमापारा बालोद डौंडी डौंडीलोहारा , अर्जुन्दा ,गुरुर , नयाबाजार , दल्लीराजहरा देवरीबंगला गुंडरदेही , निपानी , कन्नेवाड़ा , अरमरीकला मोहदीपाट सिकोसा सुरेगाव  रानाखुज्जी कुसुमकसा आमा डुला मंगचुवा और घोटिया में सविदा से करने के लिए वेकैंसी निकली गई है
जिन पदों के के निकली भारतीयों का विवरण :-जिसमे प्राचार्य कुल 15 पद व्याख्याता के लिए 46 पद शिक्षक के लिए 53 पद प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के लिए 1 पद
प्रधान पाठक माध्यमिक शाला के लिए 01 पद सहायक शिक्षक के लिए 53 पद प्रयोग शाल
सहायक के 06 पद व्ययाम शिक्षक  के 03 पद  ग्रन्थ पाल के 03 पद सहायक ग्रेड 02  के लिए 02 पद सहायक ग्रेड 03 के लिए 2 पद  भृत्य के लिए 07 पद चौकीदार का 01 पद पर प्रतिनियुक्ति और सविदा आधार पर निकले गए है कुल सभी पदों  को मिलाकर 192 पदों की भर्ती निकाला गया है |
आवेदकों के लिए 18 जुलाई 2025 से आवेदन आमंत्रित किये गए है | 
आवेदन कुछ इस प्रकार करे :- जिला शिक्षा अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति के मुताबिक जो पद निकले है | उनके लिए पात्र उम्मीदवार जिला बालोद ( C.G.) के वेबसीटे में जाकर आनलइने गूगल फार्म  के माध्यम से 28 जुलाई 2025 तक रात्रि 11:59 बजे तक अपना आवेदन कर सकते है | इस सम्बन्ध में अधिक जानकरी के लियर बालोद जिले के वेबसाइट   AUR जिला शिक्षा अधिकारी  कार्यालय बालोद के सुचना पटल पर भी देख सकते है |   

Leave a Comment