IBPS CLERK 2025| IBPS क्लर्क भर्ती 2025

         IBPS  ( इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन ) 

विभिन्न बैंक के लिए नोटिफिकेशन जारी जैसे IBPS PO IBPS CLERK  IBPS SO और IBPS RRइनके एक्जाम साल में अलग -अलग समय पर निकलते है

हाल ही के अपडेट के अनुसार : 

आई बी पी एस पीओ नोटिफिकेशन 30 जून 2025 को जारी हुआ आवेदन 1 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक भरे जा सकते है

प्रारंभिक एक्जाम 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को और मुख्या एक्जाम 12 अक्टूबर 2025 को होगी

आई बी पीएस SO 2025 : आवेदन 1 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक खुले है प्रारंभिक एक्जाम अगस्त 2025 में मुख्या एक्जाम  नवम्बर 2025 में होने की उम्मीद  है 

आई बी पी एस क्लर्क 2025 : प्रारंभिक एक्जाम 4 , 5 और 11 अक्टूबर 2025 को है और मुख़्य एक्जाम 29 नवम्बर 2025 को होगी

आई बी पी एस RRB2025 :  आफिसर स्केल | और ऑफिस असिस्टेंट के लिए प्रारंभिक एक्जाम नवम्बर दिसम्बर 2025 में होगी

आवेदन कैसे करे 

आई बी पी एस के एक्जाम के लिए आवेदा ऑनलाइन ही करना होता है प्रक्रिया आमतौर पर इन चरणों में होती है

आई बी पी एस की आधिकारिक वेबसाइट यह पर जाये 

न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लीक करे पंजीकरण करे आपको एक अंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड मिलेगा फिर अपनी फोटो और हस्ताछर अपलोड करे  ये  एक नियमित आकर और फार्मेट में होने चाहिए ( नोटिफिकेशन देखे ) विस्तृत आवेदन भरे जिसमे आपकी पढ़ाई की योग्यता व्यावसायिक जानकारी शामिल होगी आवेदन   का अवलोकन करे और कोई गलती होने पर उसे सुधार करे आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुकतान करे और अंतिम सब्मिट करे और पंजीकरण आईडी  और पासवर्ड के साथ इ मेल और SMS  प्राप्त होगा  इसे आवेदन करने के लिए योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त  विश्व विद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री चाहिए    

       

 

 

    

 

Leave a Comment